जिले में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मालाकाली की महिला ने तोड़ा दम, अब तक 5227 काेरोना पॉजिटिव

सीकर@ जिले में गुरुवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं एक महिला की मौत हो गई। संक्रमितों की संख्या 5227 व मृतकों की संख्या 53 पहुंच गई है। इनमे सें 4300 जने स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को भी 31 जनो को डिस्चार्ज किया। गुरुवार को रींगस मालाकाली की संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला होम आइसोलेट थी। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे हॉस्पिटल के लिए लेकर रवाना हुए। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।फतेहपुर डीएसपी ऑफिस के दो जने संक्रमित मिले है। ब्लॉक में एक रिटायर्ड डीएसपी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा गुरुवार को सीकर शहर में 18, फतेहपुर में 16, कूदन ब्लॉक में दो, लक्ष्मणगढ व पिपराली ब्लॉक में चार-चार, श्रीमाधोपुर और दांता क्षेत्र में आठ-आठ नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। विभाग की ओर से अब तक 95421 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 89 हजार 17 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। गुरुवार को स्वास्थ्य भवन सीकर सहित जिलेभर में लिए गए 442 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 82.27 प्रतिशत है।

TAGS