नामांकन के अंतिम दिन फीका रहा माहौल, बिना लाव-लश्कर पहुंचे उम्मीदवार

जयपुर@ जयपुर नगर निगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन माहौल फीका नजर आया। बिना ढोल नगाड़ों और लाव लश्कर के उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे। पहले जहां एक-एक उम्मीदवार के साथ 200 समर्थक नामांकन करने पहुंचते थे वहीं इस बार ऐसा कुछ नजर नहीं आया। सभी केंद्रों पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। जयपुर में दो निगम के 250 वाडों के लिए नामांकन किया जा रहा है।

उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक को ही दिया जा रहा नामांकन केंद्र पर प्रवेश

कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। नामांकन केंद्रों पर एक समय में एक उम्मीदवार और एक प्रस्तावक को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। नगर निगम हेरिटेज के 100 और जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं।करीब करीब सभी केंद्रों पर कतार में लगाकर नामांकन भरवाया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है क्योंकि आज अंतिम दिन बड़ी संख्या में नामांकन होंगे। इसलिए टोकन की भी व्यवस्था की गई है। जो उम्मीदवार नामांकन केंद्र पर समय से पहले पहुंच जाएगा उसे टोकन दिया जाएगा।

सभी केंद्रों पर बनाई हैल्प डेस्क अगर किसी को नामांकन दाखिल करने में कोई समस्या हो तो उसके लिए हेल्प डेस्क भी लगवाई गई है। इससे परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सके। मंगलवार को समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद एलिजिबल कैंडिडेट्स की सूची जारी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्थाओं के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात है। बैरिकेडिंग करवा कर पार्किंग को बाहर ही रखा गया है। पुलिस स्टाफ के अलावा नगर निगम के वॉलंटियर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। इसके साथ ही सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई है। मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है।

नामांकन समाप्ति के साथ प्रचार शुरू होगा आज नामांकन समाप्ति होने के साथ चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ जाएंगे। इसलिए आज से ही चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य तेज हो जाएगा। इस बार शहर में दो नगर निगम होने और 250 पार्षदों की सीटें होने के कारण चुनाव की गहमागहमी बहुत ज्यादा रहेगी। हालांकि इस बार कोरोना के चलते लाव लश्कर के साथ नामांकन नहीं भरा गया।