मास्क लगाना अनिवार्य करने जा रही राजस्थान सरकार

जयपुर@ राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। जिसके संबंध में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कोरोना से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देशभर में राजस्थान पहला राज्य होगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा। प्रदेश में चल रहे 'कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन' के साथ ही सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।

चिकित्सा मंत्री बोले थे- वैक्सीन से भी ज्यादा कारगर है मास्क संक्रमण की आशंका में हो सकती है 90 फीसद तक कमी

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा 27 अक्टूबर को कहा था कि मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाने से भी ज्यादा कारगर है। विशेषज्ञों के अनुसार मास्क लगाने से संक्रमित होने की आशंका 90 फीसद तक कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आमजन समूह या भीड़ का हिस्सा बनने से पहले मास्क लगाने को अपनी आदत बनाकर संक्रमण के प्रसार को कम कर सकते हैं।