निजी स्कूल संचालकों का जयपुर में प्रदर्शन

जयपुर@ फीस कटौती के आदेश के विरोध में प्रदेश के निजी स्कूल गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक समेत अन्य स्टाफ भी स्कूल नहीं आएगा। फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान ने दो दिन पहले कहा था कि था कि बिना फीस के स्कूल चलाना मुश्किल है। फीस कटौती के आदेश पर राहत नहीं दी गई तो प्रदेशभर में हड़ताल की जाएगी। बुधवार तक सरकार की ओर से वार्ता की कोई पहल नहीं हुई। इसी बीच, स्कूल शिक्षा परिवार के नेतृत्व में 22 जिलों के निजी स्कूल संचालक बुधवार को जयपुर पहुंचे और यहां जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश महासचिव सरवन बोहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने जुलूस निकाला।

औश्र कार्यालय पहुंचे। संचालकों ने कांग्रेस सरकार पर भाजपा की राह पर चलने का आरोप लगाया।

संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और सीएम के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ ने कहा- फीस कटौती का आदेश सरकार को वापस लेना चाहिए। संगठन प्रदेशाध्यक्ष एलसी भारतीय व महामंत्री किशन मित्तल बाेले- सरकार स्कूलों को बंद मानती है तो मध्यावधि अवकाश घोषित क्यों किए हैं स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ ने कहा- फीस कटौती का आदेश सरकार को वापस लेना चाहिए। संगठन प्रदेशाध्यक्ष एलसी भारतीय व महामंत्री किशन मित्तल बाेले- सरकार स्कूलों को बंद मानती है तो मध्यावधि अवकाश घोषित क्यों किए हैं?