खिलाड़ियों को त्योहारी तोहफा

जयपुर@ राज्य सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 17 पदक विजेताओं को पुलिस महकमे में नियुक्ति दी हैं। इनमें इनमें से 6 खिलाड़ियों को राजस्थान पुलिस सेवा तथा 11 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक पुलिस के पद पर वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रोविजनल नियुक्ति प्रदान की है। उन्हें बिना पारी के नियुक्ति नियम 2017 ( संशोधित नियम 2020) के अध्यधीन चयनित किया है।

महानिदेशक पुलिस एम. एल. लाठर ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को खेल संबंधित सभी आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान पुलिस इन खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास कर ओलिम्पिक खेली में पदक की उम्मीद करती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस सेवा में चयनित होने वाले 6 खिलाड़ी ओमप्रकाश कृष्णिया पुत्र शिशपाल कृष्णिया, शालिनी पाठक पुत्री चन्द्र शेखर पाठक, जितेन्द्र सिंह पुत्र पहाड़ सिंह, रजत चौहान पुत्र ताराचन्द चौहान, राजूलाल चौधरी पुत्र कल्याण मल ढाका एवं ओमप्रकाश मिठारवाल पुत्र सज्जन सिंह है। उप निरीक्षक के पद पर चयनित 11 खिलाड़ी झुंझुनू के सचिन, अजय सिंह, जयपुर के अनिल गुजराल, दर्शना राठौड, प्राची गुर्जर, कचनार चौधरी, सीकर की ममता कुमारी ढाका, ओम प्रकाश, बीकानेर के मनोहर लाल, अलवर के करण सिंह तथा भीलवाड़ा के कमलेश खटीक है। अभ्यर्थी दर्शना राठौड़ उप निरीक्षक नियुक्ति के निर्धारित न्यूनतम आयु 20 वर्ष अर्जित करने के उपरान्त ही ज्वाइनिंग की पात्र होगी। प्रोविजनल नियुक्ति आदेश पुलिस सेवा नियम-1954 के अंतर्गत जारी किए गए है।