जेवराती साेना फिर 50000 के पार निकला  चांदी में 2000 रुपए का आया उछाल

जयपुर@ यूराेप व अमेरिका में काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामले और कई यूरोपीय देशों में फिर लॉकडाउन के साथ कच्चे तेल में गिरावट के बाद ग्लोबल मार्केट में सुरक्षित निवेश के लिए खरीद तेज हाेने से गुरुवार काे अंतरराष्ट्रीय बाजार में साेना-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने काे मिला। इसके असर से शुक्रवार काे जयपुर सर्राफा बाजार में साेना स्टैंडर्ड 570 और 22 कैरेट जेवराती साेना 600 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हाे गया। इसके साथ जेवराती साेना 50,000 रुपए के पार निकल गया। वहीं, चांदी में 2,000 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया। दूसरी तरफ अमेरिकी वायदा एक्सचेंज काॅमेक्स में दिसंबर डिलीवरी साेना 6.10 डॉलर बढ़कर 1,956.10 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.25 डॉलर की तेजी से 25.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अर्थव्यवस्था में रिकवरी की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका से ग्लोबल मार्केट में साेना-चांदी की ताजा खरीद हाे रही है। हालांकि शुक्रवार काे शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने साेने में मुनाफा वसूली की, लेकिन बाद में कीमतों सुधार देखने काे मिला। इसके असर से स्थानीय बाजार में साेना-चांदी की चमक बढ़ गई।

जयपुर सर्राफा भाव : चांदी (999) 66,150 चांदी रिफाइनरी 65,650 रुपए प्रति किलो। सोना स्टैंडर्ड 53,400 रुपए, सोना जेवराती 50,500 रुपए तथा वापसी 47,500 रुपए प्रति दस ग्राम।