पिता-पुत्र को गोली मारकर नकदी लूटने के विरोध में बंद रही दुकानें, व्यापारियों का बाजार में धरना

जयपुर@ जयपुर जिले के शाहपुरा कस्बे में मंगलवार रात को देवन रोड तिराहे पर गारमेंट व्यवसायी पिता पुत्र पर फायरिंग कर पांच लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस खाली हाथ है। वारदात के दूसरे दिन भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा। ऐसे में बुधवार को कस्बे के बाजारों में दुकानें बंद रहीं। हमले व लूट की वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार में पीपली तिराहे पर एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और व्यापारी पिता पुत्र को गोली मारने वाले बदमाशों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस संबंध में कांग्रेस नेता मनीष यादव ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर लुटेरों को पकड़ने की मांग की।वहीं, दूसरी तरफ कोटपूतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां खुद धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि जल्द ही बदमाश गिरफ्तार किए जाएंगें। पूरी रात से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। एएसपी कस्वां ने अगले 24 घंटे में बदमाशों के गिरफ्तार होने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय, शाहपुरा डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, शाहपुरा थाना राकेश कुमार ख्यालिया, चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा, मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा, विराटनगर थाना प्रभारी, अमरसर थाना प्रभारी, एसटीएफ के जवान, वज्र वाहन सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वहीं, एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से जांच के लिए नमूने उठाए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, दो दर्जन बदमाशों को राउंडअप किया

थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि वारदात के बाद से पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटना के हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है। वारदात को लेकर पुलिस थानों में करीब दो दर्जन लोगों को राउंडअप भी किया गया है। शीघ्र ही वारदात का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं देर रात को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने भी पुलिस थाने में पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साइबर तकनीकी से आरोपियों तक पुलिस दिनभर जुटी रही।

मंगलवार रात को व्यापारी के घर लौटते वक्त हुई थी वारदात

गौरतलब है कि ओमप्रकाश दीवान की डाबर मोहल्ले बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जनरल स्टोर की दुकान है। वह अपने बेटे अनिल के साथ मंगलवार शाम रात 8 बजे अपने घर लौट रहे थे। तभी देवन तिराहे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर ओमप्रकाश व उनके बेटे अनिल को घायल कर दिया। व्यापारी के हाथ से छीना झपटी कर पांच लाख से भरा बैग लेकर पार हो गए। फायरिंग में अनिल के पैर में गोली लगी। वही व्यापारी के सिर के ऊपर से गोली निकल गई। दोनों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।